बिपरजॉय साइक्लोन को लेकर मनसुख मांडविया ने की समीक्षा बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के प्रभाव से निपटने के लिए मंगलवार को गुजरात और केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। मांडविया ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - एकनाथ शिंदे सेना है मोदी-शाह की सेना : संजय  राउत

 मांडविया ने कहा कि बिपरजॉय के संदर्भ में गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेलजी और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि बैठक में लोगों के लिए हर संभव स्वास्थ्य सुविधा, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड्स इत्यादि कि उपलब्धता की समीक्षा की गयी। केंद्र और राज्य सरकार साथ मिलकर कार्य कर रही है।

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका है। इसके कारण तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान की आशंका जताई गई है।

ये भी पढ़ें - आय से अधिक संपत्ति के मामला, सतर्कता ब्यूरो के समक्ष पेश हुए पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी

संबंधित समाचार