बरेली: हिस्ट्रीशीटर ने रंजिश में झोंका युवक पर फायर, भीड़ को आते देख हुए फरार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। हिस्ट्रीशीटर ने रंजिश में एक युवक पर फायर झोंक दिया। भीड़ एकत्र होने पर वह अपने नकाबपोश साथियों के साथ बाइक से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घटना को लेकर थाना कैंट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना कैंट के चौबारी निवासी राजीव कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव का एक बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। उनके पड़ोसी के घर उसका उठना बैठना है। वह देर रात तक घूमता रहता है। इस बात का उन्होंने विरोध किया तो वह रंजिश मानने लगा। 12 जून रात साढ़े दस बजे हिस्ट्रीशीटर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था।

विरोध करने पर वह थोड़ी देर में देख लेने की धमकी देकर वह चला गया और 10 मिनट बाद वह अपने नकाबपोश साथियों के साथ उनके घर पहुंच गया। जैसे ही राजीव ने दरवाजा खोला तो हिस्ट्रीशीटर ने गोली चला दी। राजीव ने किसी तरह दरवाजे की आड़ में छिपकर अपनी जान बचाई। गोली की आवाज सुनकर उनके परिवार के सदस्य राम कुमार, वीरेंद्र समेत पड़ोसी एकत्र हो गए। 

उनके ललकारने पर हिस्ट्रीशीटर हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से अपने साथियों के साथ भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से मुकदमे चल रहे हैं। राजीव ने आरोपी से जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर दी। कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

संबंधित समाचार