बरेली: थाना प्रभारी समेत कई लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला समेत तीन पर रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। थाना प्रभारी समेत कई लोगों को हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलने वाली महिला समेत तीनों लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। एक युवती की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नकटिया निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फतेहगंज पूर्वी स्थित टिसुआ निवासी मनोज पाल ने नौकरी लगवाने के लिए बारादरी के संजय नगर निवासी महिला से मुलाकात कराई थी। उन्हें यह नहीं पता था कि महिला, महिला की बेटी और मनोज हनी ट्रैप और देह व्यापार का गिरोह चलाते हैं। आरोप है कि महिला ने अधिक रुपये का लालच देकर इस धंधे में शामिल होने का झांसा दिया। आरोप है कि 8- जून की रात करीब 9:30 बजे तीनों उसके घर में जबरन घुस गए। वहां पर मारपीट कर इस धंधे में अपने साथ आने को कहा। एसएसपी के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।
तमंचा तान कर दी जान से मारने की धमकी
आरोप है कि घर में घुसते ही महिला ने उसपर तमंचा तान दिया। इस दौरान तीनों ने उसके गिरोह में काम न करने पर उसकी हत्या कराने की धमकी भी दी। आरोप है कि इस दौरान मनोज पाल ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। साथ ही आरोपियों ने उसके पिता व भाई को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।
अब तक 32 लोगों को जाल में फंसाया
महिला ने घर में जबरन मौलवी को बुलाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश करने, विरोध पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बारादरी थाने में युवती समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। संचालिका समेत गिरोह में शामिल लोगों ने हनी ट्रैप के जाल में अभी तक जितने लोगों को फंसाया है, उनमें ज्यादातर सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। जिनसे लाखों रुपये लेने के बाद समझौता कर लिया। अगर समझौते पर बात नहीं बनी तो उस पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में अभी तक कुल 32 लोगों का नाम सामने आ चुके हैं।
महिला का पति बन बनाता था वीडियो
महिला और उसकी बेटी अपने जाल में फंसाती थीं। मनोज खुद को महिला का पति बताकर कमरे में आपत्तिजनक हालात के वीडियो बनाता था। अभी तक जितने वीडियो सामने आए हैं, उन सभी वीडियो में मनोज एक ही बात बोलते हुए दिखाई दे रहा है। जिसमें वह कह रहा है कि उसकी पत्नी के साथ गलत काम कर रहे हो। इस पर जाल में फंसे लोग सिर्फ हाथ जोड़कर गलती मानते दिखाई दे रहे हैं।
एक दीवान से 32 लाख तो एक से 25 लाख लिए
गिरोह संचालिका ने एक जिले के एक दीवान को हनी ट्रैप में फंसा कर 32 लाख रुपये, एक युवक से 25 लाख रुपये, एक से ढाई लाख, एक नेता से 1.50 लाख समेत अन्य से लाखों रुपये की उगाही की है।
सैकड़ों नोटों के साथ वीडियो वायरल
महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह 500-500 के सैकड़ों नोटों के बगल में बैठी है। सभी नोट बिखरे पड़े हैं। जिसे वह बारी-बारी से एक-एक नोट इकट्ठा कर रही है। यह नोट एक टीचर को हनी ट्रैप में फंसाकर ऐंठे गए थे।
12 लोगों से सात-सात लाख वसूली के बाद 20-20 हजार हर माह की उगाही
हनी ट्रैप गिरोह के लोगों ने 12 लोगों फंसा कर सात-सात लाख रुपये की उगाही की। इससे बाद सभी लोगों से हर माह 20-20 हजार रुपये लेने शुरू कर दिए। गिरोह की जाल में फंसे कई ऐसे लोग हैं, जिनका घर, जमीन से लेकर गाड़ियां तक बचने के लिए बेचनी पड़ी।
मामले में दो शिकायतें प्राप्त हुई थीं। दोनों मामले में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर गिरोह को लेकर कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी
ये भी पढे़ं- बरेली: पुल निर्माण में बाधा बने अवैध निर्माण को व्यापारियों ने नहीं हटाया
