बरेली: MJPRU ने सत्र 2023-24 में प्रवेश की तैयारी की शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 में प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी है। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने प्रो. एसके पांडेय को प्रवेश परीक्षा का प्रमुख समन्वयक बनाया गया है। विश्वविद्यालय जल्द ही प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी करेगा, ताकि प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा सके।

कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार की ओर से जारी सूचना के तहत 12 जून को कुलपति के आदेश के अनुपालन में रसायन विज्ञान के प्रो. एसके पांडेय को प्रमुख प्रवेश परीक्षा समन्वयक नामित किया जाता है। कुलपति ने पिछले महीने सत्र 2023-24 में प्रवेश के संबंध में एक समिति बनाई थी। इस समिति का मुख्य प्रवेश समन्वयक भी प्रो. एसके पांडेय को बनाया गया था। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि आगामी सत्र में प्रवेश की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होते हैं, उनमें प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी और अन्य में मेरिट के आधार पर प्रवेश कराए जाएंगे। प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे, ताकि समय पर सत्र शुरू हाे सके। अगस्त तक सत्र को नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके चलते मुख्य परीक्षा के साथ अन्य सभी परीक्षाएं भी कराई जा रही हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा संबंध में दिए निर्देश
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023-25 के संबंध में मंगलवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के सभागार में बैठक हुई। बरेली में 19 केंद्रों पर परीक्षा होगी। बैठक में नोडल समन्वयक कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, जनपद समन्वयक एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय, डीआईओएस सोमारू प्रधान, सभी केंद्राध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक के बाद केंद्रों की सामग्री व केंद्र व्यय, सिटीखर्च संबंधी चेक भी वितरित किए गए। इसके अलावा कुलसचिव ने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय परिसर में बीएड प्रवेश परीक्षा में सम्मलित होने आने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य द्वार से सुबह 8 बजे से प्रवेश मिलेगा। कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस न लाए।

ये भी पढे़ं- बरेली: बिना भेदभाव हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का मिला लाभ- अरविंद यादव

 

 

 

संबंधित समाचार