रायबरेली : घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, फुंके उपकरण 

ट्रांसफार्मर का न्यूट्रल फेस खराब होने से हुई घटना

रायबरेली : घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, फुंके उपकरण 

ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। बीते बृहस्पतिवार को ऊंचाहार क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में लगे एक ट्रांसफार्मर में अचानक हाई वोल्टेज आने से कई घरों के विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना विभिन्न माध्यमों से बिजली विभाग को दी है। इसके साथ ही क्षेत्र के संविदा लाइनमैन को भी दे रखी है। 

संविदा लाइनमैन ने गांव में लगे ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करने के बाद उसने ग्रामीणों को बताया कि यहां लगे ट्रांसफार्मर में केवल फेस ही आ रहा था और इसका न्यूट्रल पूरी तरह से खराब हो गया जिस कारण घरों में  हाई वोल्टेज करंट पहुंच गया। ग्रामीणों ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन से घर के अंदर के वोल्टेज को चेक कराया गया तो 350 वोल्टेज बिजली आ रही है और घर में लगा कोई भी उपकरण कार्य नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : ध्वस्त बिजली व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, CM योगी के दावे को बताया हवा-हवाई