गौतमबुद्ध नगर : आठवीं मंजिल की बालकनी से गिरा पांच साल का बच्चा, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। थाना सेक्टर 113 के सेक्टर 78 में पांच वर्षीय बच्चे की बहुमंजिला इमारत के आठवें तल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से कथित तौर पर गिरने से मौत हो गई। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की हाइड पार्क सोसाइटी में सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर जब घटना हुई तब बच्चे के माता-पिता सो रहे थे। 

उन्होंने बताया, ‘‘ बच्चे के परिजन ने पुलिस को बताया कि कई बार बच्चा सबसे पहले उठ जाता था और घर में खेलता घूमता रहता था। आज बच्चा बालकनी में चला गया जहां कुछ पौधे लगे हुए हैं और ऊपर ग्रिल लगी हुई है और वहीं से बच्चा गिर गया। बच्चे को सेक्टर 71 के एक अस्पताल ले जाया गया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने बताया कि मामले में विधिक कर्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, फुंके उपकरण  

संबंधित समाचार