प्रतापगढ़ : बेकाबू कार ने तीन को रौंदा, महिला व उसके दो मासूम बेटों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । सड़क किनारे बैठकर वाहन का इंतजार कर रही महिला व उसके दो बच्चों को बेकाबू कार ने कुचल दिया। हादसे में महिला व उसके तीन साल के मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच साल के बड़े बेटे की अस्पताल में मौत हो गई। कार चालक व उसके साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

सांगीपुर थाना क्षेत्र के खदरी गोठवा गांव निवासी राहुल प्रजापति अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता है। यहां गांव में उसकी पत्नी मीनू देवी (37) अपने दो पुत्र पांच वर्षीय ऋतिक व तीन वर्षीय कार्तिक के साथ रहती थी। मीनू शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने दोनों बेटों को साथ लेकर किठावर बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। वह सड़क के किनारे गोठवा ईंट भट्ठा के पास बैठकर वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच किठावर छोटेगंज बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से आई अल्टो कार मीनू व उसके दोनों बेटों को रौंदती हुई अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

महिला और उसके बेटे खून से लथपथ हो गए। आसपास के लोग इलाज के लिए सीएचसी सांगीपुर ले गए। जहां मीनू व कार्तिक की मौत हो गयी। ऋतिक को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे असैदापुर गौरीगंज अमेठी अस्पताल ले गए। जहां उसकी भी मौत हो गई। मौके से भाग रहे कार चालक भाटन का पुरवा शाहबरी सांगीपुर निवासी राम किशोर शर्मा व साथ में रहे उसके दोस्त को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसओ मनोज यादव ने बताया  कि कार चालक व उसका साथी नशे में लग रहे हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। केस दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : घर बैठे ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगे 5.41 लाख

संबंधित समाचार