प्रतापगढ़ : प्राचार्य की कुर्सी पर बैठने का मामला पहुंचा मुख्य सचिव के पास, नोडल अधिकारी ने पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान गुरुवार को सीओ ट्रैफिक के प्राचार्य की कुर्सी पर बैठने व अभद्रता का मामला मुख्य सचिव तक पहुंच गया है। प्राचार्य और परीक्षा के नोडल अधिकारी ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी में गुरुवार को प्रथम पाली की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान सीओ ट्रैफिक प्रभात कुमार कालेज पहुंचे। मातहतों के साथ सीधे प्राचार्य कक्ष में जाकर उनकी कुर्सी पर बैठ गए थे। इस बात केंद्राध्यक्ष व शिक्षकों ने विरोध किया और दूसरी कुर्सी पर बैठने की बात कही। सीओ प्रभात पर शिक्षकों ने अभद्रता का आरोप लगाया। पीबीपीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. अमित कुमार श्रीवास्तव को परीक्षा का नोडल अधिकारी थे। उस समय वह ट्रेजरी कार्यालय में मौजूद थे। कुछ देर में कालेज पहुंचे। प्राचार्य के आने के पहले सीओ कालेज से चले गए। सभी घटना क्रम कालेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता कालेज पहुंची। प्राचार्य और शिक्षकों से बात के बाद परीक्षा शुरू हुई। शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षकों के साथ बैठक कर बात की। इसके बाद शासन के मुख्य सचिव को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को भी प्राचार्य ने सीओ ट्रैफिक द्वारा अभद्रता के मामले में कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों एवं अफसरों को पत्र लिखा था। प्राचार्य ने कहा कि उचित कार्रवाई होने तक प्रयास जारी रहेगा। वहीं शनिवार को एबीवीपी भी मामले में अफसरों से शिकायत करेगा।

मामले की जांच चल रही है। दोनों पक्षों का बयान और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।इसके बाद  बाद अंतिम रिपोर्ट एसपी को सौंपी जाएगी।

- विद्या सागर मिश्र, एएसपी पूर्वी

ये भी पढ़ें - हरदोई : ट्रेन के आगे लेटा युवक इंजन के नीचे आया, चालक की सूझबूझ से बची जान

 

संबंधित समाचार