बरेली: अमेरिका की साफ्टवेयर कंपनी ने आईटीआर फैक्ट्री में मांगी चार हजार वर्ग मीटर भूमि
आईटी पार्क के पास ही साफ्टवेयर यूनिट लगाने को अपना प्रस्ताव भेजा है
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज में बरसों से बंद आईटीआर फैक्ट्री परिसर में आईटी पार्क का निर्माण भले ही दो साल में भी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन अमेरिका की साफ्टवेयर कंपनी इन्सनिटी ने बरेली शहर में पैर जमाने के लिए भूमि मांगी है। कंपनी आईटी पार्क के पास ही आईटीआर परिसर में चार हजार वर्गमीटर में साफ्टवेयर कंपनी का कार्यालय खोलने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने यूपी इन्वेस्टर समिट में बतौर निवेशक अपना प्रस्ताव भी दिया है। इसके लिए कंपनी ने आईटीआर परिसर में भूमि उपलब्ध कराने के लिए कमिश्नर और मेयर डाॅ. उमेश गौतम को भी पत्र लिखा है। मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने शुक्रवार को बातचीत में बताया कि अमेरिका की साफ्टवेयर कंपनी का पत्र मिल चुका है। जल्द कंपनी को भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में कमिश्नर से बात की जाएगी। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि इन्सनिटी कंपनी का दफ्तर पहले से है। उनके कई प्लान हैं, लेकिन कंपनी का पत्र नहीं मिला है। कंपनी का आवेदन लेकर बात की जाएगी।
आईटीआर में आठ हजार वर्ग मीटर भूमि में प्रस्तावित है आईटी पार्क
सीबीगंज स्थित दि इंडियन टर्पेन्टाइन एंड रोजिन कंपनी लिमिटेड (आईटीआर) के बंगला नंबर 10 की करीब आठ हजार वर्ग मीटर भूमि पर आईटी पार्क प्रस्तावित है। इसके लिए 10.10 करोड़ रुपये की भूमि क्रय की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार के काफी प्रयास के बाद आईटी पार्क को राज्य और केंद्र से मंजूरी मिली थी। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में एमओयू (समझौता दस्तावेज) साइन हो चुका है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 40 करोड़ का अमृत पी गए पीने वाले...सूखे रह गए सरोवर, जानिए पूरा मामला
