रामपुर : ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर विवाद में चालक पर छुरी से हमला, तीन पर मुकदमा
पुलिस ने याकूब, ताहिल और अरशद के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
रामपुर, अमृत विचार। ई-रिक्शा चालक पर छुरी से हमला करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्वार थानाक्षेत्र के रसूलपुर निवासी खुर्शीद का कहना है कि वह पेशे से ई-रिक्शा चालक है। उसका कहना है कि कुछ दिन पहले ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर पास के ही रहने वाले तीन भाइयों से विवाद हो गया था। उसी के चलते आरोपियों ने उस पर छुरी से हमला कर दिया था। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने याकूब, ताहिल और अरशद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : स्टोन क्रशर संचालक ने बंधक बनाकर ट्रक चालक को पीटा, 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
