बस्ती : प्रमुख सचिव ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन अनिल कुमार ने शनिवार को परसरामपुर के ग्राम बसेवाराय में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक भवन, छात्र-छात्रा हास्टल, बुक स्टोर रूम, लाइब्रेरी, मेस, मल्टीपरपज हाल एवं  शौचालय आदि को देखा। निरीक्षण में  पाया कि दरवाजों के ऊपर खाली जगह है, जिस पर शीशा अथवा जाली लगाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया।

प्रमुख सचिव ने ग्राउंड एरिया में मिट्टी को देखते हुए निर्देश दिया कि इस स्थान पर इंटरलाकिंग कराएं जिससे जलभराव आदि की स्थिति ना उत्पन्न होने पाये। बरसात को देखते हुए कहा कि परिसर साफ-सुथरा व स्वच्छ वातारण में रखा जाए। उन्होंने पौधारोपण भी किया और कहा कि स्थान को चिन्हित करते हुए फलदार पौधे भी लगाएं।

586

निरीक्षण के दौरान आलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, उपश्रमायुक्त शक्ति सेन मौर्या, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अवधेश कुमार, विद्युत, कार्यदायी संस्था, अटल अवासीय प्राधानाचार्य धनश्याम कुमार भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बस्ती : कमिश्नर से लेकर डीएम तक मौजूद, फिर भी निराश लौटे 73 में से 57 फरियादी

संबंधित समाचार