बरेली: हॉट-बाजार के नाम पर चल रहा अवैध वसूली का खेल
बरेली, अमृत विचार। बिथरी ब्लाक की ग्राम पंचायत डोहरा में सप्ताह में दो दिन लगने वाले हॉट बाजार में दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है। आरोप है कि यह वसूली प्रधान के पति और सचिव के कारिंदों के जरिये कराई जा रही है। हर महीने दो लाख से अधिक वसूली होती है। ग्राम निधि में यह पैसा न जमाकर जमीनों की खरीद फरोख्त में लगाया जा रहा है। मामले की शिकायत कमिश्नर, डीएम और सीडीओ से की गई है।
गांव के अंकुर, यदुवंश ने शिकायती पत्र में बताया है कि डोहरा में वर्षों से हॉट बाजार लग रही है। इस बाजार में आस-पास के करीब एक दर्जन गांवों के लोग खरीदारी के लिए आते हैं। डोहरा, डोहरिया, नवदिया हरिकिशन, बिथरी समेत आधा दर्जन गांव के व्यापारी दुकानें लगाते हैं। आरोप है कि व्यापारियों से अवैध वसूली की जाती है। हाॅट-बाजार के ठेके के लिए हर साल खुली बैठक के नाम पर फर्जीवाड़ा होता है। आरोप है कि प्रधान और सचिव मिनी सचिवालय में भी नहीं बैठते हैं। पिछले दिनों प्रधान ने सचिवालय में रखा कंप्यूटर, कुर्सी, टेबिल आदि सामान उठवाकर कहीं और भेज दिया। सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग का कहना है प्रकरण में जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने 17 शिकायतों का किया निस्तारण
