मुरादाबाद : अधिकारियों के निर्देश बेअसर, सीवेज पाइपलाइन डालने के कार्य में ढिलाई पड़ रही भारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हल्की बारिश में गड्ढों में भरा पानी, आवागमन प्रभावित, पेयजल पाइपलाइन फटने से लोग पीने के पानी को तरसे

मुरादाबाद,अमृत विचार।  शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे कार्य सुविधा की जगह असुविधा बने हैं। कई महीने से सीवेज पाइपलाइन डालने के चलते आशियाना, रामगंगा विहार, नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड, बुध बाजार आदि में कार्य कहीं अधर में होने से गड्ढे खुदे पड़े हैं तो कई मोहल्लों में काम पूरा होने के बाद भी खोदाई कर गड्ढे छोड़ दिए गए हैं। मैनहोल भी खुले हैं तो कई जगह कार्य में लापरवाही से पेयजल पाइपलाइन फटने से लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं जबकि सड़कों पर पानी बर्बाद हो रहा है।

वहीं, प्री मानसून हल्की बारिश में गड्ढों में पानी भरने से समस्या खड़ी हो गई है। रविवार को भोर में हुई हल्की बारिश से पानी इन गड्ढों में भर गया है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड रामगंगा विहार में गड्ढों में पानी भरने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसमें गिरकर दुर्घटना की आशंका भी बन गई है। इसको देखते हुए पंपिंग सेट लगाकर गड्ढों से पानी निकाला जा रहा है। 

नगर आयुक्त व सीईओ स्मार्ट सिटी मिशन संजय चौहान का कहना है अधूरे काम को जल्द पूरा करने का निर्देश कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। जनहित से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित

संबंधित समाचार