JEE Advanced Result 2023 : जेईई एडवांस्ड में छाए शहर के होनहार, कानपुर के 200 से ज्यादा अभ्यर्थी कामयाब

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

JEE Advanced Result 2023 : जेईई एडवांस्ड में छाए शहर के होनहार

जेईई एडवांस्ड में शहर के होनहार छाए। कानपुर के 200 से ज्यादा अभ्यर्थी कामयाब हुए। इसमें तिलक नगर के प्रणव मालपानी की 373 रैंक आई।

कानपुर, अमृत विचार। देश भर की आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में दाखिले को लेकर हुए जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजे रविवार को जारी हो गए। आईआईटी कानपुर जोन में 22,955 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 4582 को सफलता हासिल हुई। शहर के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं कामयाबी हासिल हुई है। उन्हें टॉप टेन आईआईटी में प्रवेश मिल सकेगा।

तिलक नगर के प्रणव मालपानी की कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में 373 रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। अनुराग पटेल की 622, प्रांशु अग्रवाल की 790, कुशाग्र गुप्ता की 942, ओम सिंह रावत की 1386, वैष्णवी की 1995, विशाल तिवारी की 2797 रैंक आई है। सफल छात्रों ने माता-पिता, शिक्षकों और कोचिंग संचालकों का आशीर्वाद लिया। उनके पास देर रात तक बधाई संदेश आते रहे। 

जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी की ओर से हुआ था, जबकि प्रवेश परीक्षा को लेकर सात जोन बनाए गए थे। कानपुर समेत आसपास के जिलों और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों को आईआईटी जोन में शामिल किया गया। संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अर्थारिटी की काउंसिलिंग के बाद ही एडमिशन के लिए कॉलेज आवंटित हो सकेंगे।

जेईई एंडवांस्ड के नतीजे घोषित होने के बाद कोचिंग सेंटरों में जश्म मनाया गया। कहीं ढोल बजे तो कहीं मिठाइयां बांटी गई। कुछ सेंटरों ने माता पिता को बुलाकर पार्टी आयोजित की। केक काटा गया और छात्रों को उपहार दिए गए। 

देश के लिए विकसित करेंगे तकनीक 

जेईई एडवांस्ड में 373 रैंक लाने वाले प्रणव मालपानी आईआईटी बांबे से बीटेक करना चाहते हैं। उनके पिता चेतन मालपानी व्यावसायी, जबकि मां आरती मालपानी गृहणी हैं। तिलक नगर निवासी प्रणव का सपना देश के लिए तकनीक विकसित करना है। उन्होंने इसी साल जयपुरिया स्कूल से 97 फीसद अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की। रोजाना आठ घंटे से अधिक पढ़ाई की। हर विषय को पढ़ा, जबकि लगातार रिविजन किया। मन में कभी नकारात्मक विचार नहीं लाने दिया। जेईई मन और जेईई एडवांस्ड की तैयारी में पुराने सैंपल पेपर पर काफी अभ्यास किया।

आईआईटी कानपुर से करेंगे बीटेक 

चकेरी निवासी अनुराग पटेल की 622 रैंक आई है। वह कंप्यूटर साइंस या फिर मैथमेटिक्स से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। आईआईटी कानपुर और खड़गपुर में एडमिशन लेना उनका सपना है। उनकी बड़ी बहन ने आईआईटी बीएचयू से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है। उन्हीं को देखकर कंप्यूटर साइंस ब्रांच लेना चाह रहे हैं। पिता उमा शंकर सिंह डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर, जबकि मां बीना सिंह हाउस वाइफ हैं। अनुराग ने इसी वर्ष श्याम नगर के डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर से 95.2 फीसद अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है।

संबंधित समाचार