मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में बिजली विभाग का कार्य पिछड़ा, मंडलायुक्त की फटकार के बाद भी नहीं आई तेजी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में भूमिगत केबल बिछाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई थी। जिसपर बिजली विभाग और कार्यदायी संस्था ने निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने की बात कही थी। मगर कई स्थानों पर कार्य बंद पड़ा है। जिससे लोगों को आवाजाही में मुश्किलें आ रही है। बाजारों में दुकानों के आगे लगे मिट्टी के ढेर से दुकानदार परेशान हैं।

महानगर में जगह-जगह कालोनियों और बाजारों में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत बिजली विभाग द्वारा भूमिगत केबल बिछाने का कार्य कार्यदायी संस्था के कारण पिछड़ रहा है। 13 जून को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की थी। जिसमें शामिल बिजली विभाग अधीक्षण अभियंता संजय गुप्ता और कार्यदायी संस्था के प्रबंधक पर्व जिंदल को मंडलायुक्त ने लापरवाही बरतने पर फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने के लिए कहा था। तब पर्व जिंदल ने स्टाफ की कमी की बताकर कार्य जल्द पूरा करने की बात कही थी। इसके बावजूद टाउनहाल, चौमुखा पुल, बुध बाजार, ताड़ीखाना रोड पर एक सप्ताह से कार्य बंद है। यहां गड्ढे खोदने के बाद सड़क पर मिट्टी और तारों के बंडल पड़े हैं। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। वहीं दुकानों के आगे खोदे गए गड्ढों से कारोबार प्रभावित हो रहा है।

ताड़ीखाना रोड पर एक माह पहले दुकानों के आगे काम पूरा कर गड्ढे भरने की बात कही थी। लेकिन अभी तक गड्ढे पड़े हैं। साथ ही मिट्टी के ढेर लगे हैं। जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है।- सुभाष, दुकानदार ताड़ीखाना रोड

बाजार में खोदाई के बाद गड्ढों और मिट्टी के ढेर से ग्राहक दुकान पर आने से कतराते हैं। तेज हवा चलने पर धूल दुकान में आती है। इससे परेशानी होती है।-विक्की ठाकुर, दुकानदार, बुध बाजार

कार्यदायी संस्था के पास स्टाफ की कमी के कारण कार्य में देरी हो रही है। विभाग ने कई बार नोटिस दिया है। अब कार्रवाई होगी।-संजय गुप्ता, अधीक्षण अभियंता, नगरीय विद्युत वितरण खंड

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अधिकारियों के निर्देश बेअसर, सीवेज पाइपलाइन डालने के कार्य में ढिलाई पड़ रही भारी

संबंधित समाचार