बरेली जिले में सीएम का फरमान नहीं मानता बिजली विभाग, भीषण गर्मी में घंटों हो रही कटौती से लोग बेहाल
बरेली, अमृत विचार। बरेली जिले में मुख्यमंत्री का फरमान बिजली विभाग नहीं मानता है। उनका फरमान है कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। वहीं दूसरी तरफ बरेली में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सुभाष नगर बिजली उपकेंद्र के बदायूं रोड, पुराना शहर, किला समेत कई जगह कॉलोनियों में कल सुबह 10.15 बजे से बिजली गुल है। दिन तो किसी तरह काट लिया जा रहा है, लेकिन लोगों की रातों की नींद हराम है। वहीं इसका उलट अफसर एसी में आराम फरमा रहे हैं और उपभोक्ता गर्मी से बेहाल हैं।
गर्मी शुरू होते ही शहर में बिजली की खपत बढ़ना पहले से ही तय था। लेकिन बिजली अफसरों ने बढ़ती खपत को लेकर कोई तैयारी नहीं की जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। जनप्रतिनिधि भी खामोशी धारण किए हुए हैं। शहर के सभी बिजली उपकेंद्र ओवरलोड हैं। छह से आठ घंटे तक कटौती की जा रही है और लखनऊ 24 घंटे सप्लाई की रिपोर्ट भेजी जा रही है।
बिजली से हाल बेहाल है और अफसर हैं कि एसी से फील्ड में निकलकर हालात देखने तक को तैयार ही नहीं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी है लेकिन अभी तक जिलाधिकारी ने इसको लेकर विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ कोई बैठक नहीं की है।
रातों की नींद उड़ी, दिन का चैन गायब
दिन में किसी तरह लोग अपना समय गुजार रहे हैं लेकिन रातों को लाइट की लुका छुपी ने उन की नींद उड़ा रखी है। बीती रात 8 बजे से लाइट गायब हो गई उसके बाद 11 बजे लाइट आने के बाद आधे घंटे रुकी फिर चली गई। इस तरह से पूरी रात लाइट का खेल जारी रहा और लोगों की नींद उड़ी रही। आज का दिन भी लोगों के लिए मुसीबत भरा रहा दिन में कई घंटे लाइट गायब रही है। उमस भरी गर्मी में जिन लोगों के घरों में इनवर्टर लगे हैं वह डाउन हो गए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: नगर निगम कार्यकारिणी का गठन, निर्विरोध चुने गए 12 सदस्य
