जसुपर: दुकान में हुई चोरी के मामले में सरगना समेत 5 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

जसपुर, अमृत विचार। पुलिस ने परचून की दुकान में हुई चोरी के मामले में गैंग लीडर सहित 4 लोगों को मय सामान के गिरफ्तार कर लिया है।    

कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह में सक्को वाली मस्जिद के पास परचून व मेवे की दुकान में परिवार की गैरमौजूदगी में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि 18 जून को विजय पुत्र जयराम निवासी मोहल्ला भूप सिंह जसपुर द्वारा तहरीर दी गई थी ।

जिसमें कहा गया था कि वह अपने परिवार के साथ 19 मई को अपने मूल निवास मुंबई गया था और जब गुरुवार को जसपुर वापस लौटा तो देखा कि उसकी  दुकान के पीछे की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे अज्ञात चोर ने इन्वर्टर बैट्री, सिलेंडर, एलसीडी, गैस चूल्हा, दुकान में रखे चिल्लर, नगदी, काजू , बादाम आदि सामान चुरा ले गये। जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 18 जून को ही बीएसवी इंटर कालेज के पीछे आम के बाग से चार युवकों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आकाश पुत्र श्यामलाल, गौरव पुत्र छोटेलाल निवासीगण मोहल्ला दिल्ला सिंह जसपुर, अंकित पुत्र लेखराज सिंह निवासी मोहल्ला जुलाहान व गौरव पुत्र अजब सिंह निवासी मोहल्ला भूप सिंह, जसपुर बताया। कोतवाल के अनुसार इनके पास से चोरी की गई इंवर्टर की बैट्री, सिलेंडर, एलसीडी, गैस चूल्हा बरामद किया गया। चोरों ने परचून की दुकान से खिड़की तोड़कर चोरी करना कबूल किया और साथ यह भी बताया कि उदय पुत्र नन्हे निवासी मोहल्ला भूप सिंह, जसपुर भी चोरी करने में उनके साथ था।

जिसके आधार पर मामले में धारा-457/411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं और सभी अभियुक्त वादी की दुकान के आस पास के रहने वाले हैं, जिन्हें  ये जानकारी हो गई थी की दुकानदार विजय अपने परिवार के साथ मंबई गया हुआ है।

जिसके बाद मौका मिलने पर इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर उनका चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जबकि अभियुक्त उदय पुत्र नन्हे वर्तमान में हल्द्वानी जेल में बंद है। जिसको तलब कर पुलिस बाकी का सामान बरामद करने का प्रयास करेगी। पुलिस टीम में कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई जावेद मलिक, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार व अनुज वर्मा रहे ।

संबंधित समाचार