बरेली: योग सप्ताह के अन्तर्गत सामूहिक योगाभ्यास और आशु भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बरेली,अमृत विचार। योग करने से हम निरोगी काया पा सकते हैं। जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि हमें योग जरूर करना चाहिए। पीएम मोदी के आवाहन पर योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रमों के क्रम में आज योग वेलनेस सेंटर प्रेमनगर व गांधी उद्यान सहित जनपद में संचालित सभी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजकुमार गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अम्रीश अवस्थी, डॉ. मीनाक्षी आर्या, डॉ. शिव पूजन सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह तथा डॉ. रोली बंसल के निर्देशन में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन कराया गया।
इस दौरान वहां आए लोगों को योग के फायदे भी बताए गए। उसके बाद आशु भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रेमनगर, गांधी उद्यान, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बल्ली, कपूरपुर, रहपुरा जागीर, बबिया, भुता, तथा ज्योति जागीर में बहुत ही शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सेन्टर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों में प्रथम, स्थान कुशाग्रा, नमिता खरे तथा काव्या खण्डेलवाल द्वितीय स्थान समृद्धि शर्मा, अमन वर्मा तथा वान्या शर्मा तृतीय स्थान वंश खरे, नमिता जोशी तथा पारस गोयल को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें- Trade Unions Federation के साथ कमिश्नर के पास पहुंचे बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारी, बताई समस्या
