प्रयागराज : सड़क हादसे में नगर निगम इंस्पेक्टर की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। झूंसी थाना अंतर्गत त्रिवेणीपुरम गेट के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर नगर निगम इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। पुलिस ने उनकी लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

झूंसी थाना अंतर्गत भदीकार नीबी गांव निवासी आनंद द्विवेदी (25) पुत्र स्वर्गीय अजय कुमार द्विवेदी तीन भाइयों में बड़े थे। वह नगर निगम प्रयागराज में सफाई इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। रविवार को देर रात वह मोटरसाइकिल से शहर से घर की ओर जा रहे थे।

त्रिवेणीपुरम गेट के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत वहीं गिर गए और उसके बाद वाहन कुचलते हुए वहा से आगे बढ़ गया। गंभीर रूप से घायल आनंद द्विवेदी को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल भेजा। वहां से फिर इलाज के लिए शहर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। पता चलने पर परिवार के लोग रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। उनके चचेरे भाई राजेश कुमार ने बताया कि आनंद द्विवेदी की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। पत्नी मधु द्विवेदी कुशल ग्रहणी है, लेकिन अभी उनकी कोई बच्चे नहीं है। हादसे में उनकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि एक्सीडेंट अज्ञात वाहन से हुआ है। वाहन का पता लगाया जा रहा है। लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -Kanpur Fire : यूनिवर्सिटी के जंगल में लगी भीषण आग, बुझाने में लगी आधा दर्जन दमकल गाड़ियां

संबंधित समाचार