लखनऊ : ‘जलदूत के दोहे’ पुस्तक का जलशक्ति मंत्री ने किया विमोचन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पुस्तक ‘जलदूत के दोहे’ का विमोचन उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को राजधानी में किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि योग के साथ लोग जल,नदी व पर्यावरण के संरक्षण को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें ताकि भविष्य की पीढ़ियों को हम उज्जवल भविष्य देने में समर्थ हो। 

उन्होने कहा कि जलदूत नंद किशोर वर्मा द्वारा रचित दोहे इस दिशा में अपनी भूमिका निभाने में सफल होंगे। गंगागंज स्टेडियम में हजारों की संख्या में योग साधकों की उपस्थिति में बड़े हर्ष उल्लास के साथ योग दिवस का पर्व मनाया गया, जिसमें सभी लोगों ने योग कर भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए अपने स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कार को स्थापित करने के लिए संकल्प लिया। श्री वर्मा ने दोहों का पाठ करते हुए उपस्थित जनसमूह से जल व जल संसाधनों के संरक्षण व अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का निवेदन किया । इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के अलावा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष पीयूषकान्त और गंगागंज योग समिति के अध्यक्ष नागेश कुमार समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें -International Yoga Day 2023 : परिषदीय स्कूलों में जैसे - तैसे निपटा योग दिवस, प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

संबंधित समाचार