रुद्रपुर: बेहतर यातायात के लिए टुकटुक चालकों के आईडी कार्ड जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

फोटोयुक्त आईडी के बिना होगी चालकों पर कार्रवाई, सीपीयू ने वितरित की आईडी 

रुद्रपुर, अमृत विचार। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अवैध टुकटुक के संचालन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। जिसके चलते सीपीयू ने चालकों को फोटोयुक्त आईडी जारी करनी शुरू कर दी है। साथ ही हिदायत दी कि यदि बिना फोटोयुक्त पहचान पत्र के टुकटुक का संचालन किया तो कार्रवाई की जाएगी। 

बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी और एसपी यातायात चंद्रशेखर घोडके के आदेश पर सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट ने टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। चालकों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की। साथ ही दस्तावेज प्राप्त कर चालकों को फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किए। उन्होंने बताया कि काफी समय से शहर में टुकटुक चालकों की बेहताश वृद्धि हुई है।

इसमें से ज्यादातर फर्जी तरीके से वाहनों का संचालन करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए आला अधिकारियों के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाकर फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। लगातार अभियान चलाने के बाद भी यदि कोई टुकटुक चालक बिना आईडी के वाहन का संचालन करते पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 


संबंधित समाचार