कासगंज: हटाए जाएंगे विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर, अन्य पर भी गिरेगी गाज
कासगंज, अमृत विचार। मनमाने ढंग से घरों में घुसकर उपभोक्तओं का उत्पीड़न करने महिलाओं के साथ अभद्रता करने एवं वसूली के आरोपों से घिरी बिजली विभाग की विजिलेंस टीम की मुसीबतें बढ़ गई हैं। विजिलेंस टीम के जेई को हटाने के बाद अब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरना तय है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने विजिलेंस टीम के उच्च अधिकारियों को संस्तुति कर पत्र भेज दिया है और जांच के लिए गठित की गई टीम से हर बिंदु पर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।
पिछले दिनों विजिलेंस टीम के अवर अभियंता अमरनाथ, इंस्पेक्टर ध्यानचंद्र सहित पूरी टीम पर अवैध वसूली का आरोप लगा। तमाम उपभोक्ताओं ने एसडीएम से शिकायत की और कहा कि विजिलेंस टीम शोषण कर रही है। घरों में जबरन घुस रही है। इस पर एसडीएम ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा। अधीक्षण अभियंता एससी रावत ने इस मामले में टीम गठित कर दी और जांच शुरू करा दी।
इधर जांच टीम ने रिपोर्ट तो नहीं दी, लेकिन बयान दर्ज करने के लिए बुधवार को अधीक्षण अभियंता ने अवर अभियंता को तलब किया, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इस पर उन्हें हटा दिया गया है। उसके साथ ही विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही के लिए संस्तुति कर दी है। अधीक्षण अभियंता ने पत्र विजिलेंस टीम के उच्च अधिकारियों को लिखा है। अब इस टीम पर भी कार्यवाही होना लगभग तय हो गया है।
मची है खलबली
विद्युत विभाग की इस कार्यवाही के बाद खलबली मची हुई है। पूरी विजिलेंस टीम में हड़कंप है और कार्यवाही के बाद उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही शोषण की शिकायतें भी कम हुई है। अवैध वसूली का आरोप भी गुरुवार किसी भी उपभोक्ताआ ने नहीं लगाया और बिजली विभाग के अधिकारियों को विजिलेंस टीम की गुरुवार को कोई शिकायत नहीं मिली।
मोहल्ले में हो गई है शांति
आवास कॉलोनी में बने विजिलेंस कार्यालय के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रतिदिन अवैध वसूली को लेकर यहां विवाद की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन विद्युत विभाग की इस कार्यवाही के बाद अब शांति का माहौल हो गया है।
जेई को हटा दिया गया है। इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मियों को हटाने की भी संस्तुति कर दी गई है। उनके विरुद्ध भी कार्यवाही होगी। उपभोक्ताओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। - एससी रावत, अधीक्षण अभियंता
ये भी पढे़ं- कासगंज: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, लूटा हुआ सामान बरामद
