लखनऊ: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज, CM Yogi ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 70वीं पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधायक राजेश्वर सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश शासन और जनता की ओर से डॉ. मुखर्जी के बलिदान को नमन करते हैं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश के विभाजन की त्रासदी को रोकने और पूरे बंगाल को अंग्रेजों से बचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। देश के अंदर आजादी का आंदोलन उनकी पहचान बन गई थी। वहीं उन्होंने देखा कि जिन आदर्शों के लिए आजादी मिली थी, तत्कालीन सरकार उसके तुष्टिकरण की राजनीति कर रही थी। इसलिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अलग हटकर भारतीय जन संघ की स्थापना की और तत्कालीन सरकार की तुष्टिकरण नीतियों का विरोध किया।

सीएम योगी ने आगे कहा कि जब कश्मीर की स्थिति बिगड़ती जा रही थी और अलग से विधान का विरोध किया जा रहा था तब उन्होंने देश को नारा दिया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा-370 हटाकर उनके इस सपने को साकार किया।

वहीं शुक्रवार सुबह उन्होंने ट्ववीट करते हुए लिखा "माँ भारती के अमर सपूत, महान राष्ट्रभक्त एवं शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!" देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु उनका बलिदान हम सभी के लिए पाथेय है।

ये भी पढ़ें:- बरेली: बरात में हादसा, करंट से दो किशोरों की मौत, छह झुलसे, मचा कोहराम

संबंधित समाचार