बरेली: मंत्री धर्मपाल ने DM और SSP के साथ की बैठक, बोले- बकरीद पर कुर्बानी में कोई नई परंपरा न डाली जाए

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस में डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी के साथ कई बिंदुओं पर बैठक की। मंत्री ने निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थल पहुंचाने के साथ गोचर की जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर चारा उगाने के निर्देश दिए हैं।

डीएम से कहा कि गायों को भूसा, हरे चारे की व्यवस्था के साथ बरसात से बचाने के इंतजाम करें। मिल्क फार आल (दूध सबके लिए) योजना के तहत दुधारू पशुओं पर विशेष ध्यान दें। नकली दूध बनाने वाले पर भी कार्रवाई करें ताकि वह स्वस्थ खराब न कर सके। मंत्री ने दोनों अधिकारियों से कहा कि बकरीद पर कुर्बानी में कोई नई परंपरा न डाली जाए और त्योहार ठीक से सम्पन्न कराएं।

यह भी पढ़ें- बरेली: सीबीगंज क्षेत्र में हिंसक कुत्तों ने फिर से बच्चों पर बोला हमला, दो घायल

संबंधित समाचार