बरेली: हाइटेक हुए सट्टेबाज, पर्ची के बजाय मोबाइल फोन पर सट्टे का खेल चला रहे खुलेआम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शहर के कई थाना क्षेत्रों में रोजाना लिखे जा रहे सट्टे

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। पुलिस डाल-डाल चल रही है तो सट्टेबाज पात-पात पर चल रहे हैं। सट्टेबाज लगातार शहर में पूरी तरह से सक्रिय हैं। पुलिस जहां सट्टेबाजों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश देती है कि पर्ची लिखते मिल जाएं, वहीं सट्टेबाज लगातार पर्ची लिखने के बजाय अब मोबाइल फोन पर सट्टा लिख रहे हैं। जिससे पुलिस की पकड़ में ना आएं।

कई सट्टेबाजों ने तो दो लैपटॉप पर कर्मचारी लगाकर सट्टा लिखने का काम कर रहे हैं। जबकि, एक सट्टेबाज 13 मोबाइल नंबरों पर सट्टा लिखने का काम कर रहा है। इस खेल में पुलिस तक रुपये नहीं पहुंच रहे हैं, हालाकि बिचौलिए पुलिस को मैनेज करने के नाम पर लगातार सट्टेबाजों से रुपये ले रहे हैं। कई बिचौलियों पर पुलिस की नजर भी है। जिन पर जल्द ही गांज गिर सकती है।

परतपप

पुलिस से एक कदम आगे चल रहे सट्टेबाज
पहले सट्टेबाज खाईबाड़ी करने पर सट्टे की पर्ची देते थे, लेकिन पुलिस की सख्ती बढ़ने के बाद वह हाईटेक होकर अब सेफ गेम खेल रहे हैं। वे अब मोबाइल और लैपटॉप से सट्टे के नंबर लगाने के साथ ही ऑनलाइन सट्टा लगाने लगे हैं। साथ ही सट्टा लगाने वालों को पर्ची देना काफी हद तक अब बंद कर दिया है। सीधा व्हाट्सएप पर ही नंबर लिख रहे हैं, ताकि पुलिस की पकड़ में न आएं। जबकि, कहीं सट्टेबाज की पुलिस से सांठगांठ की बात भी सामने आ रही है।

पुलिस के रडार पर कई बड़े सट्टेबाज
शहर में लगाार सक्रिय बड़े सट्टेबाजों पर पुलिस की नजर है। जिस पर जल्द ही पुलिस कार्रवाई हो सकती है। शहर के बारादरी, किला, प्रेमनगर, इज्जतनगर, बिथरी चैनपुर समेत कई थाना क्षेत्रों में सट्टे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। पुलिस की रडार पर कई सट्टेबाज हैं। पुलिस ने इन सटोरियों की धरपकड़ के लिएतैयारी पूरी कर ली है।

आईडी पासवर्ड का हो रहा इस्तेमाल
बड़े शहरों में बैठे बुकी छोटे-छोटे कस्बों व शहरों में अपनी लाइन्स देते हैं। ये लाइन्स विशेष आईडी पासवर्ड से खुलती हैं। साथ-साथ नए तरीकों में ये बुकी एप व विशेष वेबसाइटों द्वारा भी इस कारोबार को संचालित करते है। जिससे पुलिस इन तक आसानी से न पहुंच सके। हालाकि, पुलिस भी इन सभी का तोड़ निकाली है। जिससे जल्द कार्रवाई की जद में लिया जा सके।

कहां-कौन फैलाया है सट्टे का कारोबार
इज्जतनगर के बड़ी बिहार में नदीम, दानीश, नदीम उर्फ लंगड़ा, सोहेल, बबलू और रायपुरा में 13 मोबाइल नंबरों पर आबिद सट्टे का काम कर रहा है। वहीं, बिथरी चैनपुर में लबेड़ा और सुभाष पंडित, अजीम, प्रेमनगर में ऐतेशाम उर्फ कासिब, रेहान खुलेआम मोबाइलों पर सट्टा लिखने का काम कर रहे हैं। जिन पर जल्द पुलिस कार्रवाई हो सकती है।

सट्टे का काम कर रहे लोगों की जानकारी अभी संज्ञान में नहीं आई है। ऐसा है तो जांच कराई जाएगी। ऐसा करते पाए जाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी---प्रभाकर चौधरी, एसएसपी।

यह भी पढ़ें- बरेली: मंत्री धर्मपाल ने DM और SSP के साथ की बैठक, बोले- बकरीद पर कुर्बानी में कोई नई परंपरा न डाली जाए

संबंधित समाचार