लखनऊ : बिजली कनेक्शन कराने का झांसा देकर हड़पे 90 हजार, पुलिस ने की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
अमृत विचार, लखनऊ । उप्र. अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की फटकार के बाद आशियाना पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित करीब एक साथ से जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस थानों के चक्कर काटने में मजबूर था। पीड़िता का आरोप है कि जालासाजों ने बिजली कनेक्शन कराने का झांसा देकर उससे 90 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं।
आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत औरंगाबाद निवासी शशिकांत वर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में आजमगढ़ जनपद के रहने वाले रजत श्रीवास्तव उर्फ टोनी ने उनसे घर में बिजली कनेक्शन व ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर 30 हजार रुपये ऐंठ लिए। उस वक्त जालसाज ने स्वंय को रजनीखंड स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर कार्यरत लेसाकर्मी बताया था। इसके अलावा आरोपित ने शशिकांत के पड़ोसी उमेश वर्मा और अवधेश उपाध्याय से भी 60 हजार बिजली कनेक्शन कराने का नाम लिए थे।
पीड़ित ने बताया कि रुपये लेने के बाद आरोपित ने किसी का बिजली कनेक्शन नहीं करवाया और न ही रुपये लौटाए। जिसके बाद पीड़ितों ने आरोपित के खिलाफ आशियाना थाने में लिखित शिकायत की, बावजूद इसके पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उसके बाद पीड़ित ने उप्र. अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग से शिकायत की। आयोग की फटकार के बाद आशियाना पुलिस ने जालासाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : बघौली ब्लाक के पड़ोखर में अम्बेडकर पार्क और कब्रिस्तान को लेकर था विवाद, पूर्व विधायक ने कराया समाप्त
