हल्द्वानी: फर्जी फरियादी फाश करेंगे पुलिस का पर्दा, सतर्क रहें पुलिस कर्मी...आईजी ने बिछाया है जाल
हल्द्वानी, अमृत विचार। मित्र पुलिस की हकीकत जानने के लिए आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने फर्जी फरियादियों का जाल बिछाया है। ये फर्जी फरियादी पता लगाएंगे कि पुलिस की कार्यशैली में कितनी मित्रता है और कितना वर्दी का रौब।
पिछले कुछ दिनों से आईजी को पुलिस के व्यवहार के खिलाफ शिकायत मिल रही है। खास तौर पर नैनीताल में एक पर्यटक के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद आईजी के तेवर तल्ख हो गए हैं। आईजी ने बताया कि उन्होंने दो दर्जन से अधिक ऐसे लोगों को तैयार किया है, जो फर्जी शिकायतें लेकर थाने और चौकियों में जाएंगे।
फर्जी फरियादी बने ये लोग पुलिस के व्यवहार की मॉनीटरिंग करेंगे और रिपोर्ट आईजी को सौंपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर आईजी कार्रवाई करेंगे। ठीक इसी तरह कुछ लोगों को सवारी बनाकर सड़क पर उतारा गया है।
ये लोग ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का फीड बैक लेंगे। इस फीडबैक में पुलिस के व्यवहार के साथ यह भी देखा जाएगा कि चालकों का किसी तरह से उत्पीड़न तो नहीं किया जा रहा।
