लखनऊ: आलमबाग में शॉर्ट सर्किट से पोल पर लगी आग, बिजली की राह देख रहे लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । आलमबाग स्थित नटखेड़ा रोड पर ट्रांसफर लगाते ही एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है जैसे ही बिजली की सप्लाई शुरू हुई उसके तुरंत बाद तेज शॉर्ट सर्किट हो गई। जिसके चलते यहां पर आग लग गई और एक के बाद एक तेज आवाज के साथ धमाके होने लगे जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। यह घटना जयप्रकाश नगर की बताई जा रही है। इस इलाके में एक बार फिर स्थानीय लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा है।

स्थानीय लोगों की माने तो शार्ट सर्किट के बाद लगी आग से एक व्यक्ति के घायल होने की बात सामने आ रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। आग लगने की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। करीब 2 दिन से बिजली की मार झेल रहे लोगों को ट्रांसफार्मर लगने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली है। आक्रोशित लोगों ने आलमबाग क्षेत्र स्थित विद्युत उप केंद्र पर जाकर प्रदर्शन भी किया है।

5678776

स्थानीय लोगों की मानें तो इलाके में 2 दिन से बिजली नहीं आ रही थी। इसके पीछे की वजह नटखेडा रोड पर लगे ट्रांसफार्मर की गड़बड़ी को बताया जा रहा है। बिजली विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आज ट्रांसफार्मर को बदला, लेकिन ट्रांसफार्मर लगते ही वहां पर आग लग गई।

जिन इलाकों में बिजली की समस्या बनी हुई है। उनमें चंदर नगर के कुछ इलाके,केला गोदाम, जय माता नर्सिंग होम, जयप्रकाश नगर समेत कई जगहों पर बिजली संकट बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : लॉन्ड्री में कर्मचारियों की संख्या बढ़ी, ट्रेनों में बेडरोल की आपूर्ति नहीं होगी बाधित

संबंधित समाचार