बरेली: कोलतार मिक्स बजरी लेकर जा रहे ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली/सीबीगंज,अमृत विचार। रामपुर रोड पर मंगलवार की रात कोलतार मिक्स बजरी लेकर जा रहे ट्रक में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रक धू-धू कर जल उठा। इस दौरान हाईवे पर ट्रैफिक थम गया। सूचना मिलते ही सीबीगंज थाना पुलिस और फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

रामपुर रोड पर मंगलवार रात 10:00 बजे परसाखेड़ा की जल आकाश कंपनी से कोलतार मिक्स बजरी लेकर शहर की ओर जा रहे ट्रक रामपुर रोड पर अटरिया के पास अचानक धू-धू कर जल उठा। ट्रक के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में ट्रक में ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी जिस वजह से रामपुर रोड पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक रुक गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। रात में आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं लग पाया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: दो ट्रक में से चोरों ने उड़ाए ढाई लाख के माल, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार