बुर्किना फासो में घात लगाकर किए गए हमले में 34 सैनिक की मौत, 40 आतंकवादी भी ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

औगाडौगू। बुर्किना फासो में एक आपूर्ति काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में 31 सैनिकों और सेना के तीन सहायक सैनिकों सहित कम से कम 34 सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में 40 से अधिक आतंकवादी भी मारे गये।

 सेना ने मंगलवार शाम एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि हमला सोमवार को किया गया था। यह हमला बाम प्रांत, सेंटर-नॉर्ड क्षेत्र के नामसिगुइया में हुआ। बयान में कहा गया,“बेहद हिंसक लड़ाई में सैन्य इकाइयों की जोरदार प्रतिक्रिया के बावजूद काफी नुकसान हुआ।”

 इस हमले में लगभग 20 घायल हो गए और लगभग 10 सैन्य सदस्य लापता हैं। बयान में कहा गया है कि लड़ाई में 40 से अधिक आतंकवादी मारे गए। बयान के मुताबिक, इलाके में व्यापक अभियान चलाने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- Thailand: महारानी के काफिले में बाधा डालने के मामले में छात्र कार्यकर्ता बरी

संबंधित समाचार