मुरादाबाद के होटल सिमरन में डांसर से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल सिमरन में दिल्ली से बुलाई गई डांसर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती को एक  कार्यक्रम में डांस करने के लिए बुलाया गया था। यहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट भी की। शोर- मचाने पर भी वहां पर मौजूद होटल स्वामी …

मुरादाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल सिमरन में दिल्ली से बुलाई गई डांसर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती को एक  कार्यक्रम में डांस करने के लिए बुलाया गया था। यहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट भी की। शोर- मचाने पर भी वहां पर मौजूद होटल स्वामी व केयर टकर ने कोई  विरोध नहीं किया।

युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज होने के  बाद पुलिस ने होटल स्वामी व केयर टेकर  को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य  आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।  दुष्कर्म का मामला तीन दिन पुराना है। पीड़ित युवती दिल्ली की रहने वाली है।  पुलिस को युवती ने बताया कि वह शादी समारोह या फिर अन्य कार्यक्रमों में डांस  करने के लिए जाती है।

बताते हैं कि किसी राधिका नाम की महिला ने उससे संपर्क  किया और 29 अगस्त को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल सिमरन में आयोजित एक कार्यक्रम में डांस करने के लिए बुलाया। पीड़ित युवती के अनुसार कार्यक्रम में डांस करने के बाद वह देर रात होटल के कमरे में  सोने चली गई। तभी मुरादाबाद का रहने वाला असलम खान उसके कमरे में घुस आया और दुष्कर्म किया।

युवती के अनुसार जब वह  बचाव के लिए शोर मचा रही थी तो होटल मालिक व केयर टेकर भी मौजूद थे। लेकिन उन्होंने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।  शहर कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में होटल स्वामी मझोला थाना क्षेत्र के रामेश्वर कालोनी निवासी मनोज व केयर टेकर हरियाणा के सोनीपत  के सुदामानगर निवासी दीपक उर्फ शशि को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित समाचार