UP B.Ed Result 2023: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, वाराणसी की शालिनी ने किया टॉप
अमृत विचार, लखनऊ। यूपी बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वाराणसी की शालिनी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर तीन बजे घोषित किया गया है। बता दें कि यूपी बीएड 2023 की परीक्षा में वाराणसी की शालिनी पटेल ने 400 में 370 अंक प्राप्त करके यूपी में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं कानपुर के राहुल ने दूसरा स्थान, प्रयागराज के मातेश्वर प्रसाद ने 355 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान और मथुरा की ज्योति सिंह ने 352 अंक प्राप्त करके चौथा स्थान हासिल किया है।
बता दें कि यूपी बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली थी। वहीं 15 जून को प्रदेश में 75 जिलों के 1108 परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसमें 4,72,882 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इसका अब रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें UP B.Ed प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
- सबसे पहले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद बीएड रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, रजिस्ट्रशन नंबर या अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
- इसके बाद परीक्षार्थी का रिजल्ट डिस्प्ले पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट की प्रति को पीडीएफ में सेव कर लें या प्रिंटआउट निकल लें।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: ईदगाह पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, मुस्लिम धर्मगुरुओं को दी बकरीद की बधाई
