यूपी फायर एंड सेफ्टी एक्सपो में बोले प्रो. राजेश हर्षवर्धन- अस्पतालों में आग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता जरूरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अस्पताल में मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचता है। बहुत से मरीज ऐसे भी होते हैं जो खुद चलने फिरने में लाचार होते हैं। ऐसे में अस्पतालों के निर्माण के वक्त नेशनल बिल्डिंग कोड के मानकों का ध्यान रखना नितांत आवश्यक है। जिससे आग लगने अथवा अन्य प्रकार की आपदा से न सिर्फ मरीजों को बचाया जा सके बल्कि मरीजों का इलाज भी सुचारू रूप से चलता रहे।

यह बातें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) स्थित अस्पताल प्रशासन के प्रमुख डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय उत्तर प्रदेश फायर एंड सेफ्टी एक्सपो एंड कॉन्फ्रेंस में कही। PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) की तरफ से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में आपदा प्रबंधन से सरोकार रखने वाले विभिन्न सरकारी विभागों के साथ ही आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उपकरण बनाने वाली इंडस्ट्रीज ने भी हिस्सा लिया।

कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर राजेश हर्षवर्धन ने साफ तौर पर कहा कि अस्पताल में आग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता होना बहुत जरूरी है यानी कि इस तरह के सामग्री का इस्तेमाल अस्पताल निर्माण के समय होना चाहिए। जो आग अथवा अन्य प्रकार की आपदा के समय सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा की सभी अस्पतालों में आग से बचाओ अथवा रोकथाम के उचित साधन होना अति आवश्यक है। जिसमें प्रमुख रुप से आग लगने की सूचना देने वाले यंत्र बुझाने वाले उपकरण जो स्वचालित हो उनका लगा होना जरूरी है।

इसके अलावा अस्पताल के कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग भी समय-समय पर देनी चाहिए। साथ ही आग लग जाने की स्थिति में मरीज को सुरक्षित स्थान पर भर्ती करने की सुविधा तथा संकट के समय अस्पताल में बेड बढ़ाने की व्यवस्था भी होनी चाहिए।

हर आग को बुझाने के साधन अलग-अलग है

डॉ राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि आग कई प्रकार की होती है। जिसे बुझाने के साधन भी अलग-अलग होते हैं। उन्होंने बताया कि पहली सामान्य आग, दूसरी तेल से लगी आग, तीसरी बिजली से लगी आग हो सकती है। ऐसे में इस तरह के आग को बुझाने के तरीके और साधन भी अलग-अलग होते हैं। जिसे समझना और उसके अनुसार एक्शन लेना जरूरी है। इस अवसर पर संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) स्थित अस्पताल प्रशासन के डॉ आकांक्षा और डॉ विनय भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: झलकारी बाई में 12 बेड का एसएनसीयू वॉर्ड शुरू, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की शुरुआत

संबंधित समाचार