रामपुर : पति कर रहा था दूसरी युवती से मंगनी, पहली पत्नी को लगी भनक...जानिए फिर क्या हुआ?
शाहबाद के लक्खी बाग मंदिर में हो रही थी मंगनी, पत्नी ने रोका तो आरोपियों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप
शाहबाद के लक्खी बाग पर दोनों पक्षों को समझाती पुलिस।
शाहबाद (रामपुर),अमृत विचार। पति को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी युवती से मंगनी करना भारी पड़ गया। सूचना पाकर पत्नी मौके पर पहुंच गई। उसने हंगामा कर दिया। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपियों ने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। इस पर पीड़िता ने फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया।
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव जौनेर निवासी युवक का रिश्ता शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के भगवंतपुर गांव निवासी युवती के साथ हुआ था। रविवार को शाहबाद के लक्खी बाग शिव मंदिर पर मंगनी की रस्म हो रही थी। इसी बीच बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव खडुआ निवासी युवक की पत्नी मौके पर पहुंच गई। उसने जमकर हंगामा किया। पत्नी का हंगामा देख युवक और रिश्तेदार वहां से खिसकना शुरू हो गए।
युवती का आरोप है कि उसने युवक की गाड़ी को रोका तो चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी। युवक पुलिस को चमका देकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर उसे दबोच लिया। दोनों पक्ष कोतवाली आए। पीड़िता के मुताबिक 2018 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन आपसी झगड़े के चलते 2019 से दोनों अलग हो गए। दोनों के बीच मुकदमेबाजी भी चल रही है।
युवक को हिरासत में ले लिया गया है। ममाले की जांच की जा रही है। उसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी। - हारून खां, इंस्पेक्टर क्राइम।
