पंक्चर टायर पर बस दौड़ाकर यात्रियों की जान से खतरे में डाली, मुरादाबाद से बरेली आ रही रोडवेज बस का वीडियो हुआ वायरल
शिकायत पर बरेली रीजन के आरएम ने दिए जांच के आदेश, महाराष्ट्र की तरह छह साल पहले बरेली में भी हादसे में 25 यात्रियों की रोडवेज बस में जलकर हुई थी मौत
बरेली, अमृत विचार : महाराष्ट्र में शनिवार को बस का टायर फटने से 26 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। बरेली में भी करीब छह साल पहले 4 जून 2017 को इनवर्टिस तिराहा के पास हादसे में रोडवेज बस में जलकर 25 यात्रियों की मौत हो गई थी। इन बड़े हादसों के बावजूद भी बस ड्राइवर लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं।
मुरादाबाद से बरेली आ रही रोडवेज ड्राइवर ने भी टायर पंक्चर होने के बाद भी कई किलोमीटर तक बस को दौड़ाकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी। पंक्चर टायर पर बस दौड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। अब अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।रोडवेज की खटारा बसों से यात्री पहले ही परेशान हैं। वर्कशॉप में बसों की मरम्मत के नाम पर खानापूरी की जाती है।
उम्र पूरी कर चुकी कई बसों के टायर भी घिस गए हैं। इसके बाद भी अनदेखी की जा रही है। मंजीत सिंह नाम के एक यात्री ने शिकायत की कि वह यूपी 21 एएन 8095 नंबर की रोडवेज बस से मुरादाबाद से बरेली आ रहे थे। रास्ते में रोडवेज बस के टायर में पंक्चर हो गया।
बस के सभी टायर लगभग पूरी तरह से घिस चुके थे लेकिन ड्राइवर पंक्चर होने के बाद भी बस को चलाता रहा। ऐसे में उसने यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया। यात्री ने आरएम को वीडियो के साथ पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद आरएम दीपक चौधरी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बड़ी मुश्किल से बची थी जान: रोडवेज या निजी बसों के हादसे आए दिन होते रहते हैं। महाराष्ट्र में हुए बस हादसे की तरह ही छह साल पहले 4 जून को इनवर्टिस तिराहा के पास भीषण हादसा हुआ था। गोंडा डिपो की बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। रात में बरेली से निकलते ही बस जैसे ही इनवर्टिस तिराहा के पास बड़ा बाईपास पर चढ़ रही थी कि तभी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी।
डीजल टैंक में टक्कर लगने से बस में आग लग गई थी और 24 यात्री जिंदा जल गए थे। 15 यात्रियों ने किसी तरह बड़ी मुश्किल से कूदकर जान बचाई थी। एक यात्री की बाद में मौत हो गई थी। आग बुझने पर बस के अंदर की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई थीं।
ये भी पढ़ें - छोटे पर्दे पर चमकेगा शहर का सितारा,जी टीवी के सीरियल मीत में दिखाई देंगे बरेली के मयंक
