छोटे पर्दे पर चमकेगा शहर का सितारा,जी टीवी के सीरियल मीत में दिखाई देंगे बरेली के मयंक
लीड कैरेक्टर के बड़े भाई का किरदार निभाएंगे, रिटायर्ड स्टेशन मास्टर मुकेश वर्मा के बेटे हैं मयंक
बरेली, अमृत विचार: बरेली शहर के युवा छोटे पर्दे पर अपनी धाक जमा रहे हैं। हिबा नवाब और जारा वारसी के बाद अब बरेली के मयंक वर्मा छोटे पर्दे पर चमकेंगे। जी टीवी के चर्चित सीरियल मीत में नजर आएंगे। मयंक जंक्शन पर डिप्टी एसएस के पद से बीते दिनों सेवानिवृत्त हुए मुकेश वर्मा के बेटे हैं। उनकी इस कामयाबी पर परिवार में खुशी की लहर है।
बीते कई साल से मुंबई में रहकर एक्टिंग करने वाले मयंक अब 2021 में शुरू हुए चर्चित सीरियल ''मीत बदलेगी दुनिया की रीत'' में कई बार स्टार कास्ट बदली। निर्माताओं ने एक बार फिर कहानी को 10 साल आगे बढ़ा दिया है। लिहाजा मुख्य किरदार मीत यानी आशी सिंह को छोड़कर पूरी स्टार कास्ट बदल दी गई है। हालांकि आशी सिंह सीरियल में इस मीत की बेटी सुमीत के किरदार में नजर आएंगी।
स्टार कास्ट बदलने के बाद मयंक वर्मा की भी सीरियल में एंट्री हुई है। वह लीड किरदार श्लोक यानी सैयद रजा के बड़े भाई राजीव के रोल में नजर आएंगे। यूं तो नई स्टाकास्ट के साथ 19 जून को ही नई कहानी का आगाज हो गया था, लेकिन रविवार को सीरियल में पहली बार राजीव यानी मयंक की एंट्री हुई।
मयंक ने बताया कि सीरियल में उनका किरदार लीड रोल के समानांतर है, आने वाले दिनों में कहानी के अंदर कई नए ट्वीस्ट आने वाले हैं। मयंक इससे पहले चैनल वी के साड्डा हक, सोनी चैनल के परवरिश, डीडी-1 के बातें कुछ अनकही, स्टार प्लस के चीकू ये इश्क नचाए जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं।
बेटे की कामयाबी पर परिवार हुआ गदगद: रविवार शाम जब सीरियल में पहली बार मयंक की एंट्री हुई तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। मयंक के पिता मुकेश वर्मा ने बताया कि बेटा टीवी पर चमकना शुरू हो गया है, इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है। उनकी मां सीमा वर्मा और बहन रिया वर्मा ने भी खुशी का इजहार किया। बेटे की कामयाबी पर पूरा परिवार गदगद नजर आया। कई वर्षों से मयंक मुंबई में रहकर एक्टिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - युवती ने Meesho से ऑर्डर किया शूट, पैकेट खोला तो निकली फटी पुरानी पैंट...जानिए आगे क्या हुआ
