युवती ने Meesho से ऑर्डर किया शूट, पैकेट खोला तो निकली फटी पुरानी पैंट...जानिए आगे क्या हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। ऑनलाइन अक्सर ऐसा होता है रहता, जब ऑर्डर कुछ किया जाता है और निकलता कुछ है। इसी तरह एक युवती भी ठगी का शिकार हुई है। मूल रूप से बरेली के मोहल्ला मुंशी नगर निवासी वंशिका मिश्रा इस समय नई दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं। वंशिका ने अपने ट्विटर हैंडल से Meesho को ट्वीट कर एक शिकायत की है। 

युवती का कहना है कि उसने 26 मई को Meesho से एक शूट का प्री-पेड ऑर्डर बुक किया था। जिसकी आर्डर आईडी 765639078419 है। युवती ने ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से 726 रुपये पे किए थे। 29 जून को जब युवती को आर्डर प्राप्त हुआ तो उसमें शूट के बजाय एक फटी पुरानी पैंट निकली, जिसे देखकर उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने आर्डर को तुरंत रिटर्न किया लेकिन वह कैंसेल हो गया। दोबारा रिटर्न डालने पर 01 जुलाई को डिलीवरी बॉय आया और गलत व्यवहार कर पैकेट वहीं छोड़कर चला गया। 

इस पर पीड़िता ने Meesho को ट्वीट कर अपनी समस्या बताई तो जवाब में Meesho ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मोबाइल नंबर दिया और बात करने को कहा। बात करने पर युवक ने पीड़िता से आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर और खाता की जानकारी लेनी चाही। न देने पर आईएसएल लाइट नाम की एप्लीकेशन इंस्टाल करने को कहा, जिसके बाद मोबाइल हैक हो गया और 4300 रुपये का फ्रॉड करने की कोशिश की। पीड़िता ने Meesho को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है। साथ ही पीड़िता अपना रिफंड वापस चाहती है। रिफंड न आने पर  वह कंज्यूमर फॉरम में भी शिकायत करेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला के कपड़े उतरवा चोटों की बनाई वीडियो, इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट का आदेश

संबंधित समाचार