बरेली: दोषी अधीक्षण अभियंता का पहले कद बढ़ाया फिर किरकिरी से बचने को आदेश लिया वापस 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रामपुर बाग में फॉल्ट लोकेटर मशीन में हुए ब्लास्ट की जांच में दोषी पाए गए थे विकास सिंघल, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की रिपोर्ट पर अधीक्षण अभियंता नगर को चार्जशीट भी हो चुकी है जारी

बरेली, अमृत विचार: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के कार्यालय से तबादला एक्सप्रेस दौड़ाने के बीच रामपुर बाग में कुछ माह पूर्व फॉल्ट लोकेटर मशीन में हुए ब्लास्ट की जांच में दोषी करार दिए गए अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल को एक और अहम जिम्मेदारी दे दी गई।

ये भी पढ़ें - बरेली: पाकिस्तान में बात करने वाले पेंटर के घर एनआईए का छापा

उच्च स्तर पर इसकी भनक लगी तो अधिकारियों में खलबली मच गई। मामला सुर्खियों में आने से पहले ही अतिरिक्त चार्ज देने का आदेश समाप्त करते हुए उस जिम्मेदारी पर नई तैनाती कर दी गई।

विकास सिंघल वर्तमान में अधीक्षण अभियंता नगर हैं। प्रबंध निदेशक के कार्यालय में मानव संसाधन एवं प्रशासन के अधिशासी अभियंता आनंद कुमार कन्नौजिया की ओर से 30 जून को पहले विकास सिंघल को विद्युत कार्य मंडल बरेली के अधीक्षण अभियंता की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उसी तारीख में विकास सिंघल को दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया।

चर्चा है कि कि इन्हें दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी कहीं उच्च स्तर पर विवादों में न आ जाए और इसकी आंच मुख्यालय तक न पहुंचे, इसके मद्देनजर अधिकारियों ने चंद घंटे में ही अतिरिक्त जिम्मेदारी देने का आदेश समाप्त कर दिया और अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्य मंडल बरेली के पद पर ज्ञानेंद्र सिंह की तैनाती कर दी।

दरअसल, रामपुर बाग में कुछ माह पूर्व फॉल्ट लोकेटर मशीन की टेस्टिंग हो रही थी। उस दिन वनमंत्री डा अरुण कुमार से लेकर कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त, चीफ इंजीनियर विद्युत आदि अधिकारी भी मौजूद थे। तभी टेस्टिंग के दौरान फाल्ट लोकेटर मशीन में अचानक ब्लास्ट हाे गया था। उस प्रकरण की जांच एडीएम सिटी डाॅ आरडी पांडेय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने की थी।

जांच आख्या में विकास सिंघल आंशिक दोषी और अवर अभियंता श्यामवली वर्मा, उप खंड अधिकारी विजय कुमार कन्नौजिया पूर्णरूप से दोषी पाए गए थे। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की रिपोर्ट पर प्रबंध निदेशक की ओर से चार्जशीट जारी की गई। सभी के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - पंक्चर टायर पर बस दौड़ाकर यात्रियों की जान से खतरे में डाली, मुरादाबाद से बरेली आ रही रोडवेज बस का वीडियो हुआ वायरल

संबंधित समाचार