वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची अयोध्या, गोरखपुर से लखनऊ के बीच होना है संचालन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ट्रायल के तौर पर पहुंची ट्रेन 5 मिनट तक रही प्लेटफॉर्म पर

अयोध्या, अमृत विचार। गोरखपुर से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल मंगलवार को हुआ। इस फास्ट स्पीड ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी गोरखपुर में हरी झंडी दिखाकर 7 जुलाई को करेंगे। रेल विभाग इसकी तैयारी में जुटा है। पिछले सप्ताह पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण भी किया था जिसकी खामियों को ठीक करने के निर्देश भी दिए गए थे। 

मंगलवार सुबह इसका ट्रायल गोरखपुर से ट्रेन के प्रस्तावित डिपार्चर टाइम पर किया गया। गोरखपुर से चल कर यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब सवा 8 बजे अयोध्या धाम स्टेशन पहुंची। अयोध्या पहुंचने में करीब दो घंटे व गोरखपुर से  लखनऊ पहुंचने में इसे सवा चार घंटे का ही समय लगेगा। हालांकि अयोध्या स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद उसमें बैठे अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें -रायबरेली में सुबह से हो रही जोरदार बारिश, भीगते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे

संबंधित समाचार