रायबरेली में सुबह से हो रही जोरदार बारिश, भीगते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुबह दो घंटे की तेज बारिश से लोगों की बढ़ी मुश्किल 

रायबरेली, अमृत विचार। मानसून की अक्षीय रेखा जिले में सक्रीय है। जिसका असर दिख रहा है। सोमवार को उमस रही तो मंगलवार को सुबह 6 बजे से बारिश ने जोर पकड़ा और 8 बजे से लेकर 10 बजे तक बारिश ने आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया। बच्चे स्कूल जाने के लिए परेशान हुए तो ऑफिस जाने वाले लोग भी भीगते हुए कार्यस्थल पर पहुंचे। दोपहर तक रिमझिम बारिश होती रही। बारिश के पानी ने गली-मोहल्लों में हर तरफ जलभराव की समस्या खड़ी कर दी। कई मोहल्ले पानी के चलते शहर से कटे रहे। शहर का आजाद नगर मोहल्ला बुरी तरह से बारिश से प्रभावित हैं। यहां रहने वाले आठ हजार लोग शहर से कट गए हैं। मोहल्ले में घुटनों तक पानी भर गया है जिस कारण दैनिक वस्तुओं की खरीद के लिए भी लोग बाहर नहीं निकल पा रहे है‍ं। 

मंगलवार को जिले के हर क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव रहा। वहीं सुबह 11 बजे तक सड़कों पर जन जीवन दौड़ नहीं सका। लोग बारिश से बचने का उपाय करने में लगे हैं। वहीं बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक जलभराव हो गया जिससे पूरे दिन लोग परेशान रहे। जिन मोहल्लों में पहले से ही पानी भरा हुआ है वहां लगातार बारिश ने दिक्कत और अधिक खड़ी कर दी है। मोहल्लों का पानी निकल नहीं पाया है और बारिश से हालात और भी खराब हो रहे हैं। स्कूली बच्चों को सुबह स्कूल जाने में परेशानी उठानी पड़ी तो दोपहर में रिमझिम बारिश से बच्चे भीगते हुए घर पहुंचे। 

5 (54)

शहर के फिरोज गांधी चौराहा पर जलभराव के साथ स्कूल की छुट्टी के समय भीड़ अधिक होने से जाम की स्थिति रही। सिविल लाइन चौराहा पर लोग प्रयागराज और लखनऊ जाने के लिए बस के इंतजार करते रहे लेकिन बारिश के चलते बसें बहुत कम रुकीं। बारिश से सबसे अधिक दिक्कत निचले मोहल्ले में रहने वाले लोगों के लिए है। गलियों में जलभराव हो गया है तथा लोग जरूरत की सामान लेने के लिए गली से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। आंबेडकरनगर, सोनिया नगर, कहारों का अड्डा, बालाजी नगर, आईटीआई कॉलोनी में पानी भरा हुआ है। बारिश के कारण लोगों का आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।

बारिश से गंगा का बढ़ रहा जलस्तर 
बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरी के क्षेत्रों में हलचल तेज है। सरेनी में दो दिन पहले ही मां संकठा देवी मंदिर को जाने वाला मार्ग कट गया था तो अब डलमऊ गंगा तट के पास भी कटान हो रही है। साथ ही पानी गांवों की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को बाढ़ की चिंता भी सताने लगी है। 

मंगलवार को 6 घंटे में बरसा 45 एमएम पानी 
जिले में मंगलवार को सुबह 6 से 12 बजे तक 45 एमएम पानी बरसा है।  यह  शुरूआती रिकार्ड के मुताबिक अधिक है। जिले में अब तक 145 एमएम बारिश हो चुकी है। जिससे उम्मीद है कि बारिश जुलाई की औसत रिकार्ड को पार करेगी। मौसम विभाग के विशेषज्ञ अजय मिश्रा के मुताबिक मानसून पूरे प्रदेश में सक्रीय है। रायबरेली में 24 घंटे इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।


ये भी पढ़ें - यूपी में दो दिन होगी भारी बारिश, तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी  

संबंधित समाचार