हल्द्वानी: नशे में मारी टक्कर, पुलिस को बोले अपशब्द

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे में धुत बुलेट सवार ने स्कूटी पर बैठे बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में वह घायल हो गया। आरोपी ने पहले घायल की मां से अपशब्द कहे और फिर पुलिस वालों से उलझ गया। मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
 

 पुलिस को दी तहरीर में देवी मंदिर आरकेट टेंट गली कुसुमखेड़ा निवासी धर्मेन्द्र लोहनी पुत्र स्व. तारा दत्त लोहनी ने कहा, बीती 3 जुलाई की सुबह उनका बेटा नमन लोहनी (13) घर के पास स्थित परचून की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी पर बैठा था। तभी यूके 04 वाई 8774 बुलेट पर सवार युवक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे नमन घायल हो गया।

नमन को अस्पताल ले जाया गया, जहां बुलेट सवार ने नमन की मां को अपशब्द कहे। आरोपी को जब आरटीओ पुलिस चौकी ले जाया गया तो उसने वहां भी पुलिस कर्मियों से बदसलूकी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

संबंधित समाचार