हमीरपुर में कोर्ट मैरिज करने आए प्रेमी युगल को लेकर हुआ जबरदस्त हंगामा, कोतवाली ले गई पुलिस
अलग-अलग समुदाय के होने पर हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
हमीरपुर, अमृत विचार। अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल गुरुवार को कलेक्ट्रेट में कोर्ट मैरिज के इरादे से पहुंचे। जहां हिंदूवादी संगठनों ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया। भारी हंगामे के बीच पुलिस प्रेमी युगल को कोतवाली ले गई। दोनों बालिग बताए जा रहे हैं।
जनपद जालौन के थाना कदौरा के बागी गांव निवासी आरिफ खां ने बताया कि बीते दो वर्ष पूर्व जनपद कानपुर देहात के डेरापुर स्थित ईंट-भट्ठा में काम के दौरान उसकी हमीरपुर की एक युवती से मुलाकात हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई और फिर एक-दूसरे को पसंद करने लगे। आरिफ ने कहा गुरुवार को वह युवती के बुलाने पर कलेक्ट्रेट आया था। दोनों का इरादा कोर्ट मैरिज करने का था, लेकिन कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। युवती की जिद की वजह से परिजन आरिफ से उसकी शादी करवाना चाह रहे थे। लेकिन हिंदू संगठन के लोग परिजनों को समझाते- बुझाते रहे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अच्छा-खासा मजमा लग गया।
एसआई अरविंद पाल युवक व युवती सहित परिजनों को अपने साथ कोतवाली ले गए। दरोगा ने बताया कि युवक-युवती बालिग हैं। परिजन भी शादी को राजी है। यदि किसी भी प्रकार की कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम में राष्ट्रीय बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष बउवा ठाकुर और उनकी टीम के दीपक श्रीवास्तव, उज्जवल पाठक, अभिषेक, शौर्य, आलोक पाल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्य हंगामा करते रहे।
ये भी पढ़ें -वाराणसी में PM मोदी करेंगे BHU में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास का लोकार्पण
