काशीपुर: बसई में दरवाजे पर बैठे कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ, दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पिंजरा लगाने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

काशीपुर, अमृत विचार। ग्राम हरियावला बसई में तेंदुआ एक पालतू कुत्ते को घर के दरवाजे से उठा ले गया।परिवार के लोग शोर मचाते हुए तेंदुए के पीछे दौड़े, लेकिन कुत्ते को नहीं बचा सके। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पिंजरा लगवाने की मांग की है।

ठाकुरद्वारा के गांव गोवदवाला मजरा निवासी बाला और विद्या दो बहनों ने कुछ समय पूर्व ही बसई में घर बनाया है। विगत रात परिवार के लोग घर में भोजन कर रहे थे, उनका पालतू कुत्ता मकान के दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक तेंदुआ कुत्ते को उठा ले गया।

कुत्ते की आवाज सुनकर परिवार के लोग तेजी से तेंदुए के पीछे भागे लेकिन देखते ही देखते तेंदुआ नजरों से ओझल हो गया। गुरुवार की सुबह 100 गज की दूरी पर कुत्ते का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। खेतों में तेंदुए के पंजों के निशान पाए गए। बसई के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पिंजरा लगवाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में पूजा, मंजू, मिथलेश, मुंशी, देव सिंह, अंजू, मीरा, समीर,मयंक सोन, सिमरन शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: 34 घंटे बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी तो करना पड़ा पुलिस को खुलासा

 

संबंधित समाचार