Jyoti Maurya जैसा Kanpur Dehat में मामला आया सामने, पति ने मजदूरी से पत्नी को पढ़ाकर सीएचओ बनवाया, अब रहने से इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

ज्योति मौर्या जैसा कानपुर देहात में भी मामला सामने आया है।

ज्योति मौर्या जैसा कानपुर देहात में भी मामला सामने आया है। पति ने आरोप लगाए। पत्नी ने मारपीट की तहरीर दी।

कानपुर देहात, अमृत विचार। बरेली में एसडीएम बनने के बाद पत्नी ज्योति मौर्या पर साथ न रहने समेत अन्य आरोपों का मामला अभी थमा नहीं है इसी बीच कानपुर देहाता में ऐसा ही मामला सामने आया है। मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाने के बाद सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ आफीसर) पर तैनात होकर अलग रहने का आरोप पति ने लगाया है। वहीं पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। 

मैथा गांव निवासी अर्जुन कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2017 में जनपद देवरिया निवासी सविता मौर्या से शादी की थी। शादी के बाद उसने पत्नी को बीएससी नर्सिंग का कोर्स मेहनत  मजदूरी करके कराया और उसकी नौकरी सीएचओ पद पर लगवाई। अर्जुन कुशवाहा ने आरोप लगाया कि नौकरी लगने के बाद  सीएचओ पत्नी उससे अलग रहने लगी। उसे सीएचओ के चरित्र पर भी संदेह है। उसने कई बार साथ रहने की बात कही, लेकिन सीएचओ पत्नी साथ रहने को तैयार नहीं है।

इस संबंध में शनिवार को उसने रसूलाबाद सीओ तनु उपाध्याय के यहां समझौता के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसी दौरान थाने पहुंची सीएचओ सविता मौर्या ने पति अर्जुन कुशवाहा पर सीओ कार्यालय जाते समय मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर थाना पुलिस ने पति को हिरासत मंे लिया है। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार