हरदोई : नहाने गए छात्र की सई नदी में डूब कर मौत
हरदोई, अमृत विचार। चौथी कक्षा का छात्र छुट्टी वाले दिन मौज-मस्ती करने के लिए गांव के पास से निकली सई नदी के किनारे पहुंचा और उसी में नहाने लगा। उसी बीच नहाने के दौरान वह गहरे पानी में जा कर डूब गया। इसका पता होते ही वहां तमाम गांव वाले दौड़ पड़े। किसी तरह छात्र को बाहर निकाला गया, लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि हरियावां थाने के मोहनपुरवा मजरा रारा निवासी विनोद का 10 वर्षीय पुत्र अनिकेत प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र था। रविवार को छुट्टी में वह मौज-मस्ती करने के लिए गांव के पास से निकली सई नदी के किनारे पहुंच गया। बताते हैं वहां पहले से ही कुछ लोग नहा रहे थे। अनिकेत ने भी नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। हालांकि कुछ देर तक वह नहाता रहा,तभी अचानक वह गहराई में चला गया। जिससे वह वहीं पर डूब गया।ऐसा होता देख वहां मौजूद लोगों का शोर सुन कर तमाम गांव वाले दौड़ पड़े। जिन्होंने किसी तरह नदी में डूबे अनिकेत को बाहर निकाला, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी।
इसका पता होते ही एसएचओ हरियावां धर्मेन्द्र गुप्ता वहां पहुंचे और हादसे के बारे में लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। इसकी खबर सुनते ही अनिकेत के घर में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: दो सगी बहनों का Video बनाकर किया वायरल, शिकायत के बाद जागी पुलिस
