Gadarpur News: बौर नदी में बहा बुजुर्ग, SDRF की 30 सदस्यीय टीम व पीएसी ने शुरू किया सर्च अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गदरपुर, अमृत विचार। एक बुजुर्ग के बौर नदी की तेज धार में बहने का अंदेशा जताया गया है। पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। ग्राम कुई खेड़ी गदरपुर निवासी किसान जोगेंद्र सिंह शनिवार शाम अपने भतीजे जगतार सिंह के साथ जानवरों को चराने के लिए बौर नदी पार कर रहे थे। उनका भतीजा उनसे आगे चल रहा था। जब जानवर और भतीजा नदी पार कर गए तो भतीजे राजेंद्र ने पीछे मुड़कर देखा तो उन्हें अपने ताऊ जोगेंद्र सिंह नजर नहीं आए तो उसने सोचा कि ताऊ वापस चले गए हैं। 

यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: 151 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन को रवाना

देर शाम जब राजेंद्र जानवर चराकर घर लौटा तो परिजनों ने जोगेंद्र सिंह के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैंने सोचा कि वह नदी से वापस घर चले गए हैं, इस पर ग्रामीणों ने गांव में एक-दूसरे से जानकारी ली लेकिन कोई पता नहीं लगा। इस पर ग्रामीणों को आशंका हुई कि कहीं जोगेंद्र नदी में न बह गये हों। इस पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण रात्रि 12 बजे तक नदी के आसपास तलाश करते रहे लेकिन जोगेंद्र नहीं मिले।

ग्रामीणों ने रविवार को पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश पांडे मौके पर पहुंचे। मूसलाधार बारिश होने से बौर नदी में पानी काफी था, जिस पर उनकी सूचना पर एसडीआरएफ 15 वीं बटालियन के निरीक्षक धीरेंद्र रावत के नेतृत्व में 30 सदस्यीय टीम और पीएसी की जल पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में बहे जोगेंद्र सिंह की तलाश शुरू की। एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया कि देर शाम तक जोगेंद्र का पता न लगने पर फिलहाल सर्च अभियान रोक दिया गया है। हमने रामपुर पुलिस से भी सहयोग मांगा है। 
 
सर्च अभियान फिर चलाया जाएगा। वहीं, बताया गया कि जोगेंद्र सिंह के 2 पुत्र मलकीत और अमरजीत सिंह हैं। मलकीत की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। जोगेंद्र की पत्नी हरनाम कौर पंजाब गई हुई थी, जिसे सूचना दे दी गई है। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: पर्स लूट की जून व जुलाई में दर्ज हुई 06 रिपोर्ट, जानें अब तक क्या करती रही पुलिस 

संबंधित समाचार