बहराइच: ग्राम प्रधान और मदरसा शिक्षक को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा
बहराइच, अमृत विचार। फखरपुर के ग्राम प्रधान और उसके पुत्र मदरसा शिक्षक को गांव निवासी दबंग ने रंजिश में धमकी दी। साथ ही घर पहुंचकर जान से मारने की बात कही। थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया है। शुक्रवार को पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है।
फखरपुर विकास खंड के ग्राम फखरपुर की ग्राम प्रधान नाजमा बेगम पत्नी मकबूल अहमद हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव निवासी ननकऊ से उसकी चुनावी रंजिश है। चुनावी रंजिश के चलते ननकऊ ने 23 जून को घर पर आकर बिना कारण के अपशब्दों का प्रयोग किया। जान से मारने की धमकी दी।
विरोध करने पर प्रधान पुत्र के मदरसा शिक्षक कलीम को भी अपशब्द कहे। मदरसा जाने पर रास्ता रोक रहे हैं। इसका फोटो भी पीड़ित के पास मौजूद है। फोटो दिखाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। जबकि वह बार बार घर पर आकर धमकी दे रहा है। शुक्रवार को पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है। एसपी ने सीओ को पत्र भेजकर जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: हाइवे पर छुट्टा पशुओं को लेकर पशु विभाग व नगर पंचायत भिड़े, किसान और दुकानदार संकट में
