बरेली: जालसाजों ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन को बेचा, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। महिला के फर्जी दस्तावेज तैयार कराके जालसाजों ने जमीन बेच दी। कोर्ट के आदेश पर सुभाषनगर थाना पुलिस ने नौ आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। महिला ने कातिब और रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों पर भी साठगांठ का आरोप लगाया है।

सुभाषनगर के ग्रेटर कैलाश कॉलोनी करगैना निवासी प्रमिला गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2010 में बाकरनगर सुनरासी में फाईजा हबीब से जमीन खरीदी थी। जिसे उसने शैलेश कुमार अग्रवाल, सचिन अग्रवाल और स्वाति अग्रवाल को बेचा था। शमशाद अनवार, तनवीर, इशरार और नसीम अहमद ने उसके साथ दूसरों की जमीन का बैनामा कर दिया। जबकि उसने अपनी ही जमीन बेची थी।

जमीन के खुर्दबुर्द करने की साजिश में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव फरीदापुर निवासी तनवीर अहमद, नसीम अहमद, किला के मोहल्ला साहूकारा निवासी विष्णु अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल भी शामिल हैं। प्रमिला का आरोप है कि इस प्रकरण में रजिस्ट्री कार्यालय का टाइप बाबू, कातिब, के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: ओपीडी में नहीं हो रही मरीजों की मलेरिया जांचें, अब तक 350 आ चुके मामले

संबंधित समाचार