बरेली: ओपीडी में नहीं हो रही मरीजों की मलेरिया जांचें, अब तक 350 आ चुके मामले

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जिले में दो महीने से जारी है मलेरिया का प्रकोप, अब तक 350 आ चुके हैं मामले

बरेली, अमृत विचार। जिले में मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद ओपीडी में मरीजों की मलेरिया जांचें नहीं की जा रही है। 1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी चल रहा है लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं है।

जिले में मलेरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या 350 के पार पहुंच गई है। एक सप्ताह से मौसम में अचानक बदलाव हुआ है जिसके बाद ओपीडी में अधिकांश मरीज बुखार से ग्रसित मिल रहे हैं, लेकिन डॉक्टर इन मरीजों को मलेरिया की जांच की सलाह नहीं दे रहे हैं।

जबकि वार्डों में भर्ती होने वाले मरीजों की मलेरिया की जांचें कराई जा रही हैं। इस संबंध में एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि ओपीडी में जिन मरीजों में लक्षण मिल रहे हैं उन्हें मलेरिया की जांच की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बेटी की शादी के लिए की गोकशी, पिता समेत पांचों तस्कारों को पुलिस ने भेजा जेल

संबंधित समाचार