बरेली: महिला जिला अस्पताल में एक और बच्चे की मौत, सीएमएस बोलीं- मुझे पता नहीं...
फोटो- जिला महिला अस्पताल स्थित एसएनसीयू।
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत का सिलसिला थमने में नहीं आ रहा है। पिछले छह महीने के रिकॉर्ड में 140 बच्चों की मौत पहले से दर्ज होने के बावजूद यह संख्या और बढ़ती जा रही है। एक महीने में चार बच्चे दम तोड़ चुके हैं। मौतों का क्रम रोक पाने में नाकाम अफसर शुक्रवार देर रात एक और बच्चे की मौत के बाद उससे कन्नी काट गए। सीएमएस ने बच्चे की मौत की जानकारी होने से ही इन्कार कर दिया।
सुभाषनगर में रहने वाले गंगाधर की पत्नी राधा से डेढ़ महीने पहले बच्चे को जन्म दिया था। चार दिन पहले 11 जुलाई को उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बच्चा सीवियर डायरिया से ग्रसित था। उसका इलाज शुरू किया गया लेकिन शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।
एक और बच्चे की मौत के बाद जिला महिला अस्पताल का स्टाफ कन्नी काटने लगा। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. पुष्पलता शमी ने बच्चे की मौत की जानकारी होने से ही इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे की मौत हुई होगी तो स्टाफ से जानकारी ली जाएगी। बोलीं, अगर बच्चे की मौत हुई है तो उसकी हालत गंभीर रही होगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: गाजे-बाजे के साथ निकली बाबा श्री महाकाल की पालकी शोभायात्रा, गूंजे जयकारे
